कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी भी जारी है। हर दिन लाखों नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और हजारों लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। अस्पतालों में बेड नहीं हैं, मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है, देशभर में लोग घबराए हुए हैं। हालांकि ऐसे समय में तमाम डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि अगर आप हल्के प्रभाव वाले कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं, तो घर पर ही रहकर ठीक हो सकते हैं। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यानी यूनिसेफ ने कुछ उपाय बताए हैं।
#Coronavirus #CoronaPatientatHome